अमरावती, 22 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल से विशाखापत्तनम में चिप डिजाइन और विनिर्माण केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया।
नायडू ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान विशाखापत्तनम को चिप डिजाइन केंद्र स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान बताया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘नायडू ने गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थॉमस कुरियन से विशाखापत्तनम में चिप डिजाइन केंद्र के लिए अवसर तलाशने का अनुरोध किया, क्योंकि गूगल अब अपने सर्वर संचालन के लिए चिप का निर्माण कर रहा है।’
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन और गूगल में ‘अंतरराष्ट्रीय संगठन’ के प्रबंधक आंद्रे नाकाजावा के साथ एक दिलचस्प चर्चा हुई। हमने प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति और आंध्र प्रदेश में उपलब्ध अविश्वसनीय अवसरों पर बात की। हम अपने प्रतिभाशाली युवाओं के साथ तकनीक के भविष्य को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं।’
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.