scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीएल एजुकेट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 5.6 करोड़ रुपये पर

सीएल एजुकेट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 5.6 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी सीएल एजुकेट लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21.42 प्रतिशत बढ़कर 5.6 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही जुलाई-सितंबर में उसे 4.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सीएल एजुकेट की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 11.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 9.6 करोड़ थी।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 94 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 91.2 करोड़ रुपये थी।

वित्तीय परिणाम के बारे में सीएल एजुकेट के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अर्जुन वाधवा ने कहा, “हम पहली तिमाही की सकारात्मक गति को जारी रख रहे हैं और आमदनी अब लगातार कोविड-महामारी से पूर्व के ​स्तर पर लौट रही है। उम्मीद है कि दूसरी छमाही में यह वृद्धि जारी रहेगी।”

भाषा

अनुराग रमण

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments