नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) सिटी यूनियन बैंक ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 285 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
सिटी यूनियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,912 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,660 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 1,434 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये हो गई। परिचालन लाभ 428 करोड़ रुपये से बढ़कर 471 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2025 के अंत तक 2.42 प्रतिशत थीं। एक साल पहले यह आंकड़ा 3.54 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए सितंबर, 2025 के अंत तक घटकर 0.9 प्रतिशत रह गया, जो एक वर्ष पहले 1.62 प्रतिशत था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
