scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिटीग्रुप ने थोक सौदों में दो बैंकों के 222 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

सिटीग्रुप ने थोक सौदों में दो बैंकों के 222 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) अमेरिका स्थित सिटीग्रुप ने सोमवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये निजी क्षेत्र के दो बैंकों… आरबीएल बैंक और साउथ इंडियन बैंक के 222 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सिटीग्रुप ने अपनी सहयोगी सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस के जरिये बीएसई पर दो अलग-अलग थोक सौदों के जरिए ये शेयर खरीदे।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने आरबीएल बैंक के 66.97 लाख शेयर खरीदे, जो उसकी 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। साउथ इंडियन बैंक में 1.76 करोड़ से अधिक शेयर या 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी गई।

आरबीएल बैंक के शेयर औसतन 255.40 रुपये प्रति शेयर और साउथ इंडियन बैंक के शेयर औसतन 28.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। इस तरह कुल सौदा 221.89 करोड़ रुपये का रहा। ये शेयर कॉपथाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बेचे।

बीएसई पर सोमवार को आरबीएल बैंक का शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़कर 255.55 रुपये पर और साउथ इंडियन बैंक का शेयर 3.25 प्रतिशत गिरकर 28.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments