नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला ने शुक्रवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में निजी उपयोग को लेकर सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने को एएमपी एनर्जी ग्रीन इलेवन में 32.49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एएमपी एनर्जी ग्रीन इलेवन में पूर्ण चुकता आधार पर 32.49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बिजली खरीद समझौते के साथ ही एक शेयरधारक समझौता भी किया है।
एक अन्य सूचना में सिप्ला ने कहा कि उसके वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी केदार उपाध्याय ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी का बोर्ड उपयुक्त समय पर उनके उत्तराधिकारी की घोषणा करेगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.