scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमुंबई के कांदिवली में सीआईआई कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

मुंबई के कांदिवली में सीआईआई कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां के कांदिवली में उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया और एक साल में एक लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा।

उन्होंने अगले कुछ महीनों में बोरीवली में भी इसी तरह का एक कौशल विकास केंद्र खोले जाने की घोषणा की।

गोयल ने कहा कि भारतीय उद्योग परिसंघ का कांदिवली स्थित कौशल विकास केंद्र विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को कौशल प्रदान करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साल में इस केंद्र से एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे और मुझे पता है कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।’’

मंत्री ने कहा कि कौशल विकास देश के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में देख रही है।

सीआईआई के उपाध्यक्ष और टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर मुकुंदन ने इस अवसर पर कहा कि इस केंद्र का संचालन पूरी तरह से सीआईआई और उद्योग द्वारा किया जाएगा और इसका महाराष्ट्र के युवाओं के जीवन और आजीविका पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) के तहत राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुकुंदन ने कहा, ‘‘सीआईआई केंद्र के माध्यम से हम अगले तीन वर्षों में 50,000 युवाओं और सूक्ष्म उद्यमियों की जिंदगी पर असर डालेंगे।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments