scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतचॉइस ब्रोकिंग ने एरेटे कैपिटल सर्विसेज का अधिग्रहण किया

चॉइस ब्रोकिंग ने एरेटे कैपिटल सर्विसेज का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) चॉइस इंटरनेशनल की ब्रोकिंग इकाई ने संपत्ति प्रबंधन कंपनी एरेटे कैपिटल सर्विसेज का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी है।

चॉइस ब्रोकिंग ने सोमवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ, ब्रोकरेज फर्म की प्रबंधन के तहत कुल संपत्तियां (एयूएम) 1,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,241 करोड़ रुपये हो जाएंगी।

एरेटे कैपिटल सर्विसेज की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 5,151 करोड़ रुपये थीं।

इसके अलावा, यह धन प्रबंधन और निवेश सलाहकार क्षेत्र में चॉइस ब्रोकिंग की स्थिति को मजबूत करेगा।

चॉइस इंटरनेशनल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक अरुण पोद्दार ने कहा, ‘‘एरेटे की मजबूत प्रतिष्ठा और विशेषज्ञता के साथ, हम एचएनआई (उच्च नेटवर्थ वाले निवेशक) और संस्थागत ग्राहकों के लिए बेहतर निवेश समाधान और व्यक्तिगत वित्तीय योजना प्रदान करने को लेकर आश्वस्त हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments