scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतचॉइस एएमसी को म्यूचुअल फंड परिचालन शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

चॉइस एएमसी को म्यूचुअल फंड परिचालन शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी चॉइस इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी चॉइस एएमसी को पूंजी बाजार नियामक सेबी से संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) के रूप में परिचालन शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इससे म्यूचुअल फंड कारोबार में कंपनी का प्रवेश सुनिश्चित हो गया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नियामकीय मंजूरी से मुंबई स्थित चॉइस समूह को अपने म्यूचुअल फंड परिचालन को औपचारिक रूप से शुरू करने और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पेशकशों का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

चॉइस अब अपने एएमसी का परिचालन शुरू करेगी। यह रणनीतिक और चरणबद्ध तरीके से होगा, जिसकी शुरुआत इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसे निष्क्रिय निवेश उत्पादों से होगी।

चॉइस इंटरनेशनल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण पोद्दार ने कहा, “यह अनुमोदन हमारे वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो के विस्तार में मील का पत्थर है। यह व्यापक एवं सुलभ निवेश समाधान प्रदान करने के लिए हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

उन्होंने कहा, “म्यूचुअल फंड मंच शुरू में निष्क्रिय उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो एक मजबूत नियामक और शासन ढांचे के तहत एक स्थिर, मापनीय और पेशेवर रूप से प्रबंधित परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय बनाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments