scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतचीन स्थित कंपनी ने उड़ने वाली कारों का परीक्षण उत्पादन किया शुरू

चीन स्थित कंपनी ने उड़ने वाली कारों का परीक्षण उत्पादन किया शुरू

Text Size:

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, चार नवंबर (भाषा) चीन की एक कंपनी ने उड़ने वाली कारों का इस सप्ताह परीक्षण उत्पादन शुरू किया है।

यह अमेरिका की कंपनी टेस्ला और अन्य द्वारा जल्द ही ऐसी कार पेश करने की योजना से पहले किया जा रहा है।

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी कंपनी एक्सपेंग एयरोहट ने सोमवार को बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कार बनाने के लिए दुनिया के पहले ‘इंटेलिजेंस’ कारखाने में परीक्षण उत्पादन शुरू किया। यह अगली पीढ़ी के परिवहन के व्यावसायीकरण में एक उपलब्धि है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ के हुआंगपु जिले में स्थित 120,000 वर्ग मीटर के इस संयंत्र ने पहले ही अपने मॉड्यूलर फ्लाइंग कार ‘लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर’ का पहला अलग हो सकने वाला इलेक्ट्रिक विमान तैयार कर लिया है।

इस सुविधा को 10,000 अलग किए जा सकने वाले विमान मॉड्यूल की वार्षिक उत्पादन क्षमता के लिए तैयार किया गया है, जिसकी प्रारंभिक क्षमता 5,000 इकाइयों की होगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसकी उत्पादन क्षमता अपनी तरह के किसी भी कारखाने से सबसे अधिक है। संयंत्र के पूरी तरह चालू होने के बाद हर 30 मिनट में एक विमान को ‘असेंबल’ किया जाएगा।

एक्सपेंग ने टेस्ला द्वारा अपनी उड़ने वाली कार का संस्करण पेश करने से पहले इस योजना की घोषणा की।

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स ने टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के हवाले से कहा कि अमेरिकी पॉडकास्टर जो रोगन ने प्रौद्योगिकी के बारे में विशिष्ट जानकारी मांगी थी जैसे कि क्या मोटर वाहन में ‘रिट्रैक्टेबल विंग’ होगा, लेकिन मस्क ने बस इतना कहा कि यह अनावरण ‘‘अब तक का सबसे यादगार उत्पाद अनावरण’’ हो सकता है।

मस्क ने कहा कि ‘‘उम्मीद है’’ कि कार का अनावरण ‘‘कुछ महीनों में’’ किया जाएगा।

एक अन्य अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने हाल ही में अपनी उड़ने वाली कार का परीक्षण किया है और घोषणा की है कि इसका व्यावसायिक उत्पादन जल्द ही शुरू होगा।

एलेफ एयरोनॉटिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिम डूखोवनी ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनकी कंपनी को पहले ही एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के ‘प्री-बुकिंग’ ऑर्डर मिल चुके हैं।

ये चालक द्वारा संचालित कारें होंगी जिनके पास ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के अलावा हल्के विमान उड़ाने का लाइसेंस भी होगा।

एक्सपेंग ने कहा कि उसने अपने उत्पाद के पेश होने के बाद से लगभग 5,000 उड़ने वाली कार के ऑर्डर हासिल किए हैं और बड़े पैमाने पर उत्पादन एवं आपूर्ति 2026 में शुरू होने वाली है।

चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन (सीपीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, चीन के 50 से अधिक ईवी विनिर्माताओं ने वर्ष के पहले आठ महीनों में कुल 20.1 लाख शुद्ध इलेक्ट्रिक और ‘प्लग-इन हाइब्रिड’ वाहनों का विदेशों में निर्यात किया जो एक वर्ष पहले इसी अवधि की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments