नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (ओएनओआरसी) योजना को लागू कर दिया है। इससे खाद्य कानून के तहत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने हाल ही में ओएनओआरसी योजना के कार्यान्वयन की दिशा में राज्यों एवं संघ प्रदेशों की प्रगति की समीक्षा की।
एक सरकारी बयान में कहा गया है ‘‘… ‘पोर्टेबिलिटी’ (देश में किसी भी स्थान से राशन कोटा प्राप्त करने की योजना) लेनदेन के सफल परीक्षण के बाद विभाग ने ओएनओआरसी के तहत छत्तीसगढ़ के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा पोर्टेबिलिटी क्लस्टर के साथ एकीकरण को मंजूरी दी है।’’
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए ओएनओआरसी योजना दो फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ राज्य में लागू की गई है।
बयान में कहा गया है, ‘‘छत्तीसगढ़ के एकीकरण के साथ, ओएनओआरसी योजना अब देश में लगभग 96.8 प्रतिशत एनएफएसए आबादी (लगभग 77 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों) को शामिल करते हुए 35 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गई है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.