scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशअर्थजगतछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से

Text Size:

रायपुर, 23 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा।

विधानसभा स्पीकर रमन सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र सोमवार को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 27 और 28 फरवरी को चर्चा प्रस्तावित है।

सिंह ने बताया कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि 2024-25 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट तीन मार्च को सदन में पेश किया जाएगा और 25 फरवरी को इस पर चर्चा होगी।

कुल 17 बैठकों वाला यह सत्र 21 मार्च को समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि विधायकों से 2,367 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 1,220 तारांकित और 1,147 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए 122 सूचनाएं प्राप्त हुईं।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments