scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु में रसायन उद्योग का 70 अरब डॉलर का बाजार बनने का लक्ष्य

तमिलनाडु में रसायन उद्योग का 70 अरब डॉलर का बाजार बनने का लक्ष्य

Text Size:

चेन्नई, आठ दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार के 2030 तक एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में मदद देने के लिए राज्य में रसायन उद्योग को अपने मौजूदा आकार से दस गुना से अधिक बढ़कर 70 अरब डॉलर तक पहुंचना होगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह कहा।

भारतीय रसायन परिषद की अध्यक्ष (दक्षिण) राम्या भरतराम ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘रसायन उद्योग एक अहम क्षेत्र होगा और इसे 2030 तक 70 अरब डॉलर का बनना होगा जिससे तमिलनाडु सरकार के एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।’’

उद्योग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि जब रसायन क्षेत्र 70 अरब डॉलर का बाजार हो जाएगा तब इसमें अप्रत्यक्ष रोजगार भी मौजूदा 10 से लाख से बढ़कर एक करोड़ हो जाएंगे।

रसायन उद्योग संगठन के सचिव एस वेंकटराघवन ने कहा कि 70 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उद्योग को दस गुना वृद्धि करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘अभी उद्योग का आकार छह अरब डॉलर है जिससे करीब 10 लाख लोगों का रोजगार जुड़ा है। जब उद्योग का आकार 70 अरब डॉलर हो जाएगा तब अप्रत्यक्ष रोजगार भी बढ़कर एक करोड़ पर पहुंच जाएगा।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments