scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत-अमेरिका शुल्क मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत के रास्ते खुले: सरकारी सूत्र

भारत-अमेरिका शुल्क मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत के रास्ते खुले: सरकारी सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच शुल्क विवाद पर बातचीत के रास्ते खुले हैं और इसे सुलझाने के प्रयास जारी रहेंगे। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह कहा।

अमेरिका सरकार ने बुधवार से कुछ क्षेत्रों को छोड़कर भारत से अमेरिका को होने वाले वस्तुओं के निर्यात पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगा दिया है।

सूत्रों ने कहा, ‘भारतीय निर्यात की विविध प्रकृति को देखते हुए (शुल्कों का) प्रभाव उतना गंभीर होने की संभावना नहीं है, जितना आशंका जताई जा रही है।’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत के रास्ते खुले हैं।

सूत्रों ने निर्यातकों को आश्वासन देते हुए कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है और यह केवल भारत और अमेरिका के बीच दीर्घकालिक संबंधों में एक अस्थायी चरण है।

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments