scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतराणे ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव: एल गणेश सेवानिवृत्त होंगे, हरीश लक्ष्मण बनेंगे चेयरमैन

राणे ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव: एल गणेश सेवानिवृत्त होंगे, हरीश लक्ष्मण बनेंगे चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी राणे ग्रुप ने सोमवार को शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की। इसके तहत एल गणेश 31 मार्च, 2024 को समूह चेयरमैन के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

राणे ग्रुप ने एक बयान में कहा कि इसके बाद हरीश लक्ष्मण एक अप्रैल, 2024 से समूह चेयरमैन का पद संभालेंगे।

चेन्नई स्थित समूह ने कहा कि गणेश समूह की इकाइयों में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करना जारी रखेंगे और राणे होल्डिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।

वह नवंबर 2006 में राणे समूह के चेयरमैन बने थे और उनके कार्यकाल के दौरान समूह का कारोबार 1,050 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 7,200 करोड़ रुपये हो गया।

लक्ष्मण 2012 से राणे समूह के कॉरपोरेट प्रबंधन में शामिल हैं और 2017 में इसके उपाध्यक्ष बने।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments