नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने भारत में मूल स्थान परिवर्तन (डोमिसाइल शिफ्ट) को यहां के आर्थिक और नियामकीय परिदृश्य के साथ अधिक निकटता से जुड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
उन्होंने सोमवार को कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कंपनी की वृद्धि गति और भविष्य की योजना का भी जिक्र किया।
कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट की सिंगापुर से भारत में अपना कानूनी स्थान बदलने की योजना का जिक्र करते हुए इसे भारत के आर्थिक और नियामकीय परिदृश्य के साथ अधिक निकटता से जुड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने इस साल कृत्रिम मेधा (एआई) में निवेश छह गुना बढ़ाने पर भी बात की।
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी मांगने के लिए फ्लिपकार्ट को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।
हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि टाउनहॉल में कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहक वृद्धि और ऑर्डर में लगभग 20-25 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करने की बात कही और कहा कि कंपनी इस साल जून तक 30 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की राह पर है।
उन्होंने कहा कि हम बाजार में सभी श्रेणियों और ग्राहक खंडों में बाजार को गति देने वालों में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मिनट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा है और हमारी इस साल के अंत तक 800 डार्क स्टोर का लक्ष्य है।’’
‘मिनट्स’ फ्लिपकार्ट की त्वरित वाणिज्य इकाई है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.