नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो जीई हेल्थकेयर प्राइवेट लि. ने चैतन्य सरावते को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
साथ ही वह जीई हेल्थकेयर साउथ एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
अमेरिका की जी ई हेल्थकेयर और विप्रो एंटरप्राइजेज लि. की संयुक्त उद्यम विप्रो जीई हेल्थकेयर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि चैतन्य की नियुक्ति 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगी। वह डॉ. श्रवण सुब्रमण्यम का स्थान लेंगे जो कंपनी के बाहर नये अवसर तलाशने के लिये पद छोड़ रहे हैं।
बयान के अनुसार, चैतन्य जीई हेल्थकेयर इंटरकॉन्टिनेन्टल के अध्यक्ष और सीईओ एली चैलोट को रिपोर्ट करेंगे।
चैतन्य 12 साल से जीई हेल्थकेयर के साथ हैं। उनके पास दो दशक से अधिक का अनुभव है। वह दक्षिण एशिया में कंपनी की बाजार स्थिति को मजबूत करेंगे।
विप्रो जीई हेल्थकेयर और विप्रो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, “मैं चैतन्य सरावते को उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं। मुझे भरोसा है कि उनके पास जो अनुभव है, उससे वह इस क्षेत्र में विकास को गति दे सकते हैं।’’
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
