scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 275.49 करोड़ रुपये

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 275.49 करोड़ रुपये

Text Size:

चेन्नई, छह मई (भाषा) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उद्योग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 275.49 करोड़ रुपये रहा है।

शहर मुख्यालय वाले विविधीकृत समूह मुरुगप्पा समूह का हिस्सा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 240.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 974.46 करोड़ रुपये रहा था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,004.36 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,632.10 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,139.31 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्त वर्ष के लिए, कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,490 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 7,760.80 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ऑर्डर प्राप्ति में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments