चेन्नई, 24 जनवरी (भाषा) सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ (कर पश्चात लाभ) 216.47 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 242.75 करोड़ रुपये रहा था।
मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 763.77 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 545.13 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,914.86 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,680.30 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए एकल आधार पर कुल आमदनी बढ़कर 5,623.14 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,856.96 करोड़ रुपये थी।
निदेशक मंडल ने 23 जनवरी को अपनी बैठक में प्रति इक्विटी शेयर 1.30 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.