नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तकों के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जाबिरमेहंदी मोहम्मदराजा आगा ने भी तत्काल प्रभाव से कंपनी को छोड़ दिया है।
शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक इस्तीफे में आगा ने कहा कि जेनसोल इंजीनियरिंग इस समय कठिन चुनौतियों का सामना कर रही है, कई नियामक निकाय जांच कर रहे हैं और शीर्ष प्रबंधन अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में अत्यधिक दबाव के कारण उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और वह अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”इन कठिन परिस्थितियों में उनका इस्तीफा कंपनी के सर्वोत्तम हित में है।”
इससे पहले कंपनी के प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के बाद इस्तीफा दे दिया था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.