scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसीईएससी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 385 करोड़ रुपये पर

सीईएससी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 385 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सात प्रतिशत गिरकर 385 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 415 करोड़ रुपये था।

सीईएससी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 4,030 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 3,460 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,428 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,447 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की कुल आय बढ़कर 17,375 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 15,544 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments