scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकेंद्र की 2027 तक 51 ‘क्रूज सर्किट’ बनाने की योजना

केंद्र की 2027 तक 51 ‘क्रूज सर्किट’ बनाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने क्रूज भारत मिशन के तहत 2027 तक 14 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 51 नए ‘क्रूज सर्किट’ बनाने की योजना बनाई है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

‘वाइकिंग क्रूज’ ने भारत के नदी (रिवर) क्रूज बाजार में वाइकिंग ब्रह्मपुत्र के साथ प्रवेश की घोषणा की है। वाइकिंग ब्रह्मपुत्र का परिचालन 2027 के अंत में शुरू होने वाला है और इसकी क्षमता 80 अतिथियों को ले जाने की है।

यह भारत के नदी क्रूज पर्यटन क्षेत्र में बढ़ती रुचि और निवेश का संकेत है।

बयान में कहा गया कि कोलकाता में हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया जाने वाला वाइकिंग ब्रह्मपुत्र राष्ट्रीय जलमार्ग-2 पर संचालित होगा।

भारत में नदी क्रूज पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और नदी क्रूज यात्राओं की संख्या 2023-24 के 371 से बढ़कर 2024-25 में 443 हो गई है।

इसमें कहा गया कि 19.4 प्रतिशत की यह वृद्धि भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों में नदी क्रूज के बढ़ते आकर्षण और परिचालन दक्षता को रेखांकित करती है।

बयान के मुताबिक, 2013-14 में तीन जलमार्गों पर केवल पांच जहाज का संचालन होता था और यह आंकड़ा 2024-25 में बढ़कर 13 राष्ट्रीय जलमार्गों पर 25 जहाज तक हो गया।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों पर विशेष क्रूज टर्मिनल विकसित कर रहा है, जिसमें वाराणसी, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, सिलघाट और विश्वनाथ घाट शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments