scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतछत्तीसगढ़ को केंद्र ने अभी तक 4.36 लाख टन उर्वरक दी

छत्तीसगढ़ को केंद्र ने अभी तक 4.36 लाख टन उर्वरक दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए अभी तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक उपलब्ध कराए हैं जबकि राज्य सरकार ने 3.61 लाख टन की ही जरूरत बताई थी।

रसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक 17 फरवरी, 2022 तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं। इसकी तुलना में 3.61 लाख टन उर्वरक की ही जरूरत बताई गई थी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने रबी फसल सत्र 2021-22 के लिए 1.50 लाख टन यूरिया, 0.60 लाख टन डीएपी, 0.50 लाख टन एनपीके, 0.26 लाख टन एमओपी और 0.75 लाख टन एसएसपी की जरूरत बतायी थी।

इस मांग के अनुपात में 17 फरवरी तक ही करीब 120.8 फीसदी ज्यादा उर्वरक छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने भेज दी है। इस तरह राज्य सरकार के पास 1.85 लाख टन उर्वरक बिक्री के लिए उपलब्ध है।

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments