scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतव्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: सीतारमण

व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: सीतारमण

Text Size:

चेन्नई, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार सीमा-शुल्क विभाग के अधिकारियों और व्यापार समुदायों समेत प्रत्येक हितधारक के लिए व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीतारमण ने यहां कस्टम्स हाउस में नए कार्यालय ‘वैगई’ की आधारशिला रखने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि व्यापार से जुड़ी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने पर सरकार काफी ध्यान दे रही है और इस दिशा में प्रगति भी देखी गई है।

उन्होंने कहा कि नई इमारत के निर्माण के अलावा इन दिनों इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि इमारतों को बिजली की कम खपत करने वाला कैसे बनाया जाए।

सीतारमण ने कहा, ‘‘एक समय था जब हम सोचते थे कि हमें कार्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों और जरूरतों को देखते हुए बनाने हैं। आजकल हम देखते हैं कि हमारी इमारतें कैसे हरित और ऊर्जा की कम खपत करने वाली बनेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम कार्यालय बनाते हें तो आयात-निर्यात एजेंट, महिला अधिकारियों और उनके बच्चों को भी ध्यान में रखते हैं।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments