अगरतला, 13 फरवरी (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच बहने वाली गोमती नदी में एक जलमार्ग परियोजना की खातिर नदी से गाद साफ करने और 10 जेटी तैयार करने के लिए केंद्र ने 24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है।
एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनामुड़ा से बांग्लादेश के दौड़कांडी के बीच कुल 93 किमी के प्रस्तावित जलमार्ग को परिचालन लायक बनाने के लिए करीब 15.5 किमी के हिस्से से गाद साफ करने की जरूरत है।
राज्य के परिवहन विभाग में प्रधान सचिव एल दारलांग ने कहा, ‘‘पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने गोमती नदी की सफाई के लिए और गोमती जिले के उदयपुर से सोनामुड़ा के बीच दस तैरती जेट्टियां तैयार करने के लिए 24.53 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।’’
उन्होंने बताया कि नदी में परिवहन बेहतर बनाने के लिए भारत में डेढ़ किमी और पड़ोसी देश में 14 किमी के हिस्से की सफाई करना प्रस्तावित है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.