नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 46.48 प्रतिशत घटकर 97.03 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका मुनाफा कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण प्रभावित हुआ।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 181.28 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन अवधि में 3,299.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,963.14 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि कुल खर्च दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,175.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,738.53 करोड़ रुपये था।
उपभोग की गई सामग्री की लागत दिसंबर तिमाही में 2,116.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,694.91 करोड़ रुपये थी।
सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा, “हालांकि, कच्चे माल की बढ़ती लागत ने हमारे मार्जिन को प्रभावित किया है, लेकिन हमने तिमाही के दौरान चुनिंदा श्रेणियों में मूल्य वृद्धि के माध्यम से इस वृद्धि के कुछ हिस्से की भरपाई की है।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.