नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) टायर कंपनी सिएट लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गोयनका ने समूह की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस्तीफा दे दिया है और उन्हें कंपनी का वाइस चेयरमैन नामित किया गया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने नए एमडी और सीईओ के रूप में वर्तमान में मुख्य परिचालन अधिकारी अर्नब बनर्जी की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
सिएट लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि गोयनका ने समूह के स्तर पर होने वाली विभिन्न पहल पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से कंपनी का प्रभार एक उत्तराधिकारी को सौंपने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में बने रहते हुए 31 मार्च, 2023 के कारोबारी घंटों से कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त किये जाने का अनुरोध किया।
वह एक अप्रैल 2012 से कंपनी के एमडी और सीईओ हैं।
सिएट ने कहा कि आरपीजी समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका के पुत्र अनंत गोयनका अब विकास के अगले चरण के लिए समूह स्तर पर रणनीतिक कार्य करेंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.