चंडीगढ़, 28 सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सीडीआईएल ज्यादा बिजली खपत वाले प्रौद्योगिकी उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर का देश में उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
सीडीआईएल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पंकज गुलाटी ने सेमीकंडक्टर पैकेजिंग की नई लाइन की शुरुआत पर पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी ने अमेरिकी, यूरोप, चीन एवं ऑस्ट्रेलिया को अपने सिलिकॉन कार्बाइड उपकरणों का निर्यात करना भी शुरू कर दिया है।
गुलाटी ने कहा, ‘‘हम भारत में सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर का विनिर्माण शुरू करने वाली पहली कंपनी हैं। हमने अमेरिका, यूरोप, चीन एवं ऑस्ट्रेलिया को इनका निर्यात करना शुरू कर दिया है।’’
सीडीआईएल मोहाली और दिल्ली में विनिर्माण संयंत्र एवं एक प्रयोगशाला का संचालन करती है जो वाहन, रक्षा एवं वैमानिकी क्षेत्रों को सेवाएं देते हैं।
कंपनी ने नई पैकेजिंग लाइन लगाते हुए पांच करोड़ सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर के उत्पादन का पहला चरण शुरू किया है और उसकी योजना इसे बढ़ाकर 10 करोड़ उपकरणों तक ले जाने की है। नई असेंबली लाइन स्थापित होने से इसकी कुल वार्षिक क्षमता बढ़कर 60 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हो चुकी है।
गुलाटी ने कहा कि कंपनी का दूसरा चरण भी केंद्र सरकार की ‘इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण एवं सेमीकंडक्टर के विनिर्माण की प्रोत्साहन योजना’ (स्पेक्स) के तहत रहेगा जबकि तीसरे चरण के लिए यह ‘इंडिया सेमीकॉन मिशन’ की तरफ से घोषित योजना के तहत आवेदन करेगी।
इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमितेश सिन्हा ने कहा कि भारत को अब भी सेमीकंडक्टर विनिर्माण में दूरी तय करनी है। वर्ष 2030 तक इसकी मांग बढ़कर 110 अरब हो जाने का अनुमान है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.