नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कानून, चिकित्सा, अर्थशास्त्र एवं अन्य पेशेवर क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले सात विशेषज्ञों को भर्ती करने का फैसला किया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कानून, चिकित्सा, अर्थशास्त्र, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्रों में इन पेशेवर विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संबंधित क्षेत्रों में तीन-पांच साल का अनुभव रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।
उपभोक्ता संरक्षण नियामक में की जाने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को छह महीने से तीन साल तक के लिए नियुक्त किया जाएगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.