नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में भारती समूह की प्रस्तावित 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दे दी है।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जीवन बीमा कारोबार में शामिल है।
सौदे के तहत भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (बीएलवीपीएल) ने एक्सा इंडिया होल्डिंग्स से भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (बीएएलआईसी) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘सीसीआई ने भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के एक्सा इंडिया होल्डिंग्स से भारती एक्सा लाइफइंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में लगभग 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’
नियामक ने इसके साथ ही भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सोसाइटी ब्यूजॉन (एक्सा की अनुषंगी) से भारती मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की लगभग 48.54 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (बीएएलआईसी) की होल्डिंग कंपनी है। वहीं बीईएल (भारती एंटरप्राइजेज लि.) भारती समूह से जुड़ा है।
भारती समूह ने पिछले महीने कहा था कि उसने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये अपने संयुक्त उद्यम भागीदार फ्रांस स्थित एक्सा के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है।
सौदे के बाद, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की होल्डिंग कंपनी भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (बीएलवीपीएल) के पास जीवन बीमा कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
सीसीआई ने ‘एक्स’ पर यह भी लिखा है कि नियामक ने ब्रुकग्रेंज इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से आलोक लोहिया के इंडो रामा सिंथेटिक्स (इंडिया) लिमिटेड (आईआरएसएल) की 20.51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.