scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के अदाणी समूह के प्रस्ताव को सीसीआई की मंजूरी

जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के अदाणी समूह के प्रस्ताव को सीसीआई की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को अदाणी समूह द्वारा कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

यह मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि अगर अदाणी समूह दिवाला प्रक्रिया के तहत चल रही बोली में सफल होता है, तो वह कंपनी को खरीद सकता है।

सीसीआई द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रस्तावित समझौता अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईडीपीएल) या समूह की किसी अन्य इकाई द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की 100 प्रतिशत तक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।

सीसीआई ने कहा कि उसने अदाणी समूह की कंपनियों द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।

दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के प्रावधानों से संबंधित उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के बाद, अब किसी भी कंपनी के लिए अपनी समाधान योजना जमा करने से पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेना अनिवार्य हो गया है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments