scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीबीआईसी 42,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करेगा

सीबीआईसी 42,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) बुधवार को गुवाहाटी, मुंबई और सिलीगुड़ी सहित 14 स्थानों पर लगभग 42,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करेगा।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए विशेष दिन के रूप में बुधवार को चिन्हित किया गया है। यह आयोजन भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव समारोह’ के एक प्रतिष्ठित सप्ताह के तहत किया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।’’

इन स्थानों में गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना और सिलीगुड़ी शामिल हैं। इस कार्यक्रम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments