scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसीबीआई ने कपड़ा कंपनी एस कुमार्स के खिलाफ 1,245 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

सीबीआई ने कपड़ा कंपनी एस कुमार्स के खिलाफ 1,245 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कपड़ा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड (एसकेएनएल) और उसके प्रवर्तकों एवं निदेशकों सहित 14 अन्य के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला 1,245 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने आईडीबीआई बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ से कर्ज लिया था।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को आरोपियों से जुड़े महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 13 स्थानों की तलाशी ली और ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज’ बरामद किए।

जोशी ने कहा कि कंपनी और उसके प्रवर्तकों / निदेशकों पर कथित तौर पर 2012-2018 की अवधि के दौरान बैंक कोष का दुरुपयोग करने/ कोष को इधर-उधर करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड और गठजोड़ के चार अन्य सदस्य बैंकों, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक की ओर से दर्ज की गई थी।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments