scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसीबीडीटी ने कर अधिकारियों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 अंतरिम कार्य योजना की जारी

सीबीडीटी ने कर अधिकारियों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 अंतरिम कार्य योजना की जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) आयकर विभाग वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक अंतरिम कार्य योजना लेकर आया है। इसमें अभियोजन के संभावित मामलों जैसे टीडीएस के कम भुगतान की पहचान करना तथा अपीलों का तेजी से निपटान शामिल है।

कार्य योजना रिफंड की मंजूरी, उन मामलों की पहचान करने के लिए समयसीमा भी निर्धारित करती है जिनमें जब्त की गई संपत्ति रिलीज होने वाली है…उन्हें 30 जून 2024 तक रिलीज किया जाए।

इसमें 31 मार्च 2024 तक लंबित कंपाउंडिंग प्रस्तावों को अंतिम रूप देने और 30 जून तक कम से कम 150 अपील का निपटान करने का भी आह्वान किया गया। इसके तहत एक अप्रैल 2020 से पहले दायर अपीलों और फिर एक अप्रैल 2020 के बाद दायर अपीलों के निपटान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

एकेएम ग्लोबल (साझेदार- कर) संदीप सहगल ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी अंतरिम कार्य योजना जारी की जो कर प्रशासन दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ई-निवारण और सीपीजीआरएएम मंच के जरिए शिकायतों के निपटान के लिए तत्काल उपाय शुरू किए गए हैं, जो शिकायत निवारण के लिए महत्वपूर्ण तंत्र के रूप में काम करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ करदाताओं को अब अपने संबंधित मूल्यांकन के लंबित रिफंड के लिए मूल्यांकन अधिकारी के समक्ष आवेदन दाखिल करना होगा। इस सक्रिय दृष्टिकोण का मकसद रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाना, करदाताओं को राहत प्रदान करना और कर प्रशासन दक्षता को बढ़ाने के लिए एक संरचित ढांचे को बढ़ावा देना है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments