. इस्लामाबाद, 25 जनवरी (भाषा) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने 7.95 प्रतिशत की रिकॉर्ड ब्याज दर पर सुकुक बांड से एक अरब डॉलर जुटाए हैं। मीडिया की खबरों में मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस्लामिक बांड के इतिहास में यह सबसे ऊंची ब्याज दर है जिसका भुगतान करने के लिए पाकिस्तान सहमत हुआ है।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि देश को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को एक स्तर तक रखने की जरूरत थी क्योंकि जल्द कुछ बड़े विदेशी ऋणों का पुनर्भुगतान किया जाना है।
इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने डेढ़ महीने पहले सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर का कर्ज लिया था। लेकिन इस राशि में से दो अरब डॉलर सरकार खर्च कर चुकी है। ऐसे में अब सरकार को फिर धन जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों का रुख करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान का आधिकारिक विदेशी मुद्रा भंडार 14 जनवरी तक घटकर 17 अरब डॉलर पर आ गया था।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात साल की अवधि के संपत्ति-समर्थित सुकुक बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाए हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.