चेन्नई, 16 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कासाग्रैंड ने पुणे के आवासीय बाजार में कदम रख दिया है जो पश्चिमी भारत में उसकी पहली मौजूदगी है।
पुणे के अलावा इस कंपनी की हैदराबाद, बेंगलुरु और कोयंबटूर में भी उपस्थिति है। चेन्नई स्थित इस प्रॉपर्टी डेवलपर का दुबई में एक अंतरराष्ट्रीय बिक्री कार्यालय भी है।
कासाग्रैंड ने एक बयान में पुणे के अपर खराडी और वाघोली इलाकों में दो प्रमुख भूखंडों के अधिग्रहण की घोषणा की। यहां पर आवासीय परियोजनाएं क्रमशः 2.8 एकड़ और 16 एकड़ में विकसित की जाएंगी।
कासाग्रैंड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अरुण एमएन ने कहा, ‘पुणे तेजी से भारत के सबसे आशाजनक लक्जरी आवास स्थलों में से एक के रूप में उभर रहा है।’
उन्होंने कहा कि पुणे में विस्तार के साथ पश्चिमी भारत में कासाग्रैंड ने अपनी शुरुआत कर दी है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.