scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिजीन से बाहर निकला कार्लाइल ग्रुप, 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,447 करोड़ रुपये में बेची

इंडिजीन से बाहर निकला कार्लाइल ग्रुप, 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,447 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल समूह बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी इंडिजीन में अपनी पूरी 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,447 करोड़ रुपये में बेचकर कंपनी से बाहर निकल गया।

एनएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका के कार्लाइल समूह ने अपनी इकाई सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स के जरिये 2.44 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। यह इंडिजीन में 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी ने ये शेयर 591.02-591.84 रुपये प्रति इक्विटी के मूल्य दायरे में बेचा। इससे सौदा मूल्य 1,447.17 करोड़ रुपये बैठता है।

इस बीच, प्रेमजी इन्वेस्ट से जुड़ी पीआई ऑपर्च्युनिटीज एआईएफ वी, कैपिटल ग्रुप, सोसायटी जनरल, लक्जमबर्ग स्थित ईस्टब्रिज ग्रुप और एबाकस एसेट मैनेजर ने कुल मिलाकर इंडिजीन में 627 करोड़ रुपये में 1.06 करोड़ शेयर यानी 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

शेयर 591-591.48 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में खरीदा गया, जिससे कुल सौदे का मूल्य 626.85 करोड़ रुपये रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इंडिजीन के शेयरों के अन्य खरीदारों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है।

इंडिजीन का शेयर एनएसई में 4.07 प्रतिशत टूटकर 594.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments