scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकाल्सबर्ग इंडिया की बिक्री 2023-24 में 8,000 करोड़ रुपये के पार, मुनाफा 60.5 प्रतिशत बढ़ा

काल्सबर्ग इंडिया की बिक्री 2023-24 में 8,000 करोड़ रुपये के पार, मुनाफा 60.5 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) प्रमुख बीयर विनिर्माता कार्ल्सबर्ग इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 60.5 प्रतिशत बढ़ाकर 323.1 करोड़ रुपये रहा है। कॉल्सबर्ग ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) को इस बारे में सूचना दी है।

कारोबार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कार्ल्सबर्ग इंडिया की कुल आय 15.2 प्रतिशत बढ़कर 8,044.9 करोड़ रुपये हो गई। यह भारत में कार्ल्सबर्ग का अबतक का सबसे ऊंचा राजस्व है। इस तरह कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये के राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया।

कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकल वित्तीय विवरण के तहत उसका मुनाफा 323 करोड़ रुपये रहा है।’’

कंपनी ने कहा कि बीयर उद्योग ने मात्रा के लिहाज से अच्छी वृद्धि जारी रखी है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की नकदी और बैंक शेष बढ़कर क्रमश: 930.4 करोड़ रुपये और 1,116.5 करोड़ रुपये हो गया।

कार्ल्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 201.3 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया था। एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 6,937 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का आबकारी शुल्क खर्च 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4,877.8 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 4,301.6 करोड़ रुपये था।

कार्ल्सबर्ग इंडिया का विज्ञापन प्रचार व्यय वित्त वर्ष 2023-24 में 96.5 करोड़ रुपये था और कुल व्यय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 7,628.3 करोड़ रुपये रहा।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments