scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकैप्टन पॉलीप्लास्ट को पीएम-कुसुम योजना के तहत 28 करोड़ रुपये का सौर पंप ऑर्डर

कैप्टन पॉलीप्लास्ट को पीएम-कुसुम योजना के तहत 28 करोड़ रुपये का सौर पंप ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) सौर समाधान उपलब्ध कराने वाली कैप्टन पॉलीप्लास्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र में केंद्र की पीएम-कुसुम योजना के तहत लगभग 28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमईएसडीसीएल) ने योजना के ‘कंपोनेंट बी’ के तहत 1,500 सौर पंप की आपूर्ति करने के लिए दिया है।

कुल 27.69 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है।

यह नया ऑर्डर एमईएसडीसीएल के 500 सौर पंप के पहले के ऑर्डर के अतिरिक्त है।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक, रितेश के ने कहा, ‘‘पीएम कुसुम बी योजना के तहत ‘‘यह पैनल में शामिल किया जाना, हमारे ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है और आने वाले समय के लिए राजस्व की स्थिति में सुधार करता है।’’

वर्ष 2019 में शुरू हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) का मकसद मार्च 2026 तक 34,800 मेगावाट सौर क्षमता जोड़ना है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments