मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) ने सोमवार को कहा कि वह वित्तवर्ष 2022-23 की पहली छमाही में स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) कारोबार में कदम रखने की योजना बना रही है।
कंपनी के बयान के अनुसार, उसका लक्ष्य अगले पांच साल में 8,000 करोड़ रुपये का स्वर्ण ऋण खाता (गोल्ड लोन बुक) बनाना है और 1,500 शाखाओं के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार करना है।
मौजूदा समय में, कंपनी दो प्रमुख कार्यक्षेत्रों में काम कर रही है – सुरक्षित एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) ऋण और सस्ते मकानों के लिये कर्ज। यह किफायती आवास परियोजनाओं के लिए निर्माण संबंधी वित्तपोषण भी दे रही है और कुछ बैंकों के वाहन कर्ज उत्पादों का वितरण भी करती है।
सीजीसीएल के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, “हम स्वर्ण ऋण बाजार में काफी संभावनाएं देख रहे हैं क्योंकि महामारी के कारण वित्तीय संकट से निम्न-से-मध्यम आय वाले परिवारों में ऋण की मांग बढ़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सोने से जुड़े भावनात्मक मूल्य के कारण, लोग अपने सोने को गिरवी रखते हैं और इसे बेचने के बजाय अल्पकालिक ऋण लेते हैं।’’
शर्मा ने कहा कि यह प्रवृत्ति देश के ग्रामीण और छोटे क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलती है।
कंपनी ने रवीश गुप्ता को इस व्यवसाय ख्ंड का प्रमुख नियुक्त किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.