scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकोयला मंत्रालय के लोक उपक्रमों का पूंजीगत व्यय 28.33 प्रतिशत बढ़ा

कोयला मंत्रालय के लोक उपक्रमों का पूंजीगत व्यय 28.33 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि कोयला मंत्रालय ने अपने लोक उपक्रमों (सीपीएसई) के जरिये पूंजीगत व्यय में सालाना आधार पर 28.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इसके साथ ही कोयला मंत्रालय का पूंजीगत व्यय 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त अवधि में बढ़कर 12,605.75 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक साल पहले इसी अवधि में 9,822.28 करोड़ रुपये था।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पिछले वर्ष दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए 9822.28 करोड़ रुपये की तुलना में कोयला मंत्रालय के उपक्रमों ने दिसंबर, 2021 तक 12605.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय दर्ज किया है।’

बयान में कहा गया कि यह पूंजीगत व्यय कोयला मंत्रालय के वार्षिक लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।

कोल इंडिया (सीआईएल) कोयला मंत्रालय के तहत आने वाले सीपीएसई में से एक है। सीआईएल ने इससे पहले कहा था कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका पूंजीगत व्यय दो गुना से अधिक बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 844 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments