scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकेनरा रोबेको एएमसी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए

केनरा रोबेको एएमसी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) ने ऐसे समय में मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं, जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण आईपीओ बाजार में सुस्ती चल रही है।

बृहस्पतिवार को दाखिल मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा जिसमें कोई नया निर्गम घटक नहीं है।

ओएफएस के तहत कंपनी के प्रवर्तक केनरा बैंक 2.59 करोड़ और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एन.वी. (पूर्व में रोबेको ग्रुप एनवी) 2.39 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।

केनरा रोबेको एएमसी में केनरा बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी ओरिक्स कॉरपोरेशन के पास है।

इस आईपीओ के पूरी तरह से ओएफएस आधारित होने से कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी। आईपीओ से मिली राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments