मुंबई, आठ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये हो गया। प्रावधान में कमी और गैर-प्रमुख आय में वृद्धि से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3,951 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 17,540 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 15,279 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने कहा कि 11 प्रतिशत ऋण वृद्धि के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही में उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय 1.44 प्रतिशत घटकर 9,442 करोड़ रुपये रह गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.25 प्रतिशत घटकर 2.80 प्रतिशत रह गया।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 21.74 प्रतिशत बढ़कर 6,351 करोड़ रुपये हो गई। इसमें बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,471 करोड़ रुपये हो गई। ट्रेजरी आय 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 995 करोड़ रुपये रही।
तिमाही के दौरान बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर के 3.34 प्रतिशत से घटकर 2.94 प्रतिशत रह गया।
बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान घटकर 1,831 करोड़ रुपये रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी समय 2,483 करोड़ रुपये था। हालांकि, एनपीए के लिए प्रावधान 2,282 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,849 करोड़ रुपये हो गया।
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्यनारायण राजू ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में 10-11 प्रतिशत ऋण वृद्धि का लक्ष्य रखा है, जबकि जमा वृद्धि को भी नौ प्रतिशत से अधिक बनाए रखा जाएगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.