नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने 20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का आंकड़ा पहली बार पार कर लिया है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि 22 दिसंबर, 2022 को उसका कुल वैश्विक कारोबार 20,00,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
बैंक ने इस उपलब्धि को अपने लिए ‘मील का एक पत्थर’ बताया है।
हालांकि, बाजार में जारी चौतरफा गिरावट के बीच केनरा बैंक का शेयर बीएसई में 6.54 प्रतिशत के नुकसान से 291.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
