मुंबई, 11 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने जमा वृद्धि की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सभी 82,000 कर्मचारियों से धन जुटाने के लिए कहा है। बैंक के कर्मचारियों ने 10 सप्ताह में 16,700 करोड़ रुपये की जमा जुटाई है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जमा वृद्धि की प्रणाली-व्यापी चुनौतियों के बीच, बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने प्रत्येक कर्मचारी को जमा बढ़ाने का आह्वान किया और इस वर्ष 26 जनवरी को अभियान शुरू हुआ।
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी के सत्यनारायण राजू ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने 82,000 कर्मचारियों में से प्रत्येक को अपने रिश्तेदारों और अपने दायरे में आने वाले सभी लोगों से संपर्क करने के लिए कहा है। प्रत्येक को ‘कासा’ (चालू और बचत खाता) या खुदरा सावधि जमा (एफडी) के रूप में 10 लाख रुपये की जमा राशि जुटानी होगी।’’
राजू ने कहा कि कर्मचारियों ने पूरे दिल से इस अभियान का समर्थन किया है और वे शीर्ष नेतृत्व के साथ तालमेल में हैं। उन्होंने जोर दिया कि पिछले दो-तीन साल में प्रबंधन के कार्यों से इस अभियान को मदद मिली है।
राजू ने कहा, “पिछले दो-तीन साल में हमने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने, पदोन्नति, प्रदर्शन मान्यता और तबादलों में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए हैं, जो अच्छा रहा है। जब हमने उन्हें फोन किया, तो हमने उन्हें ठीक से समझाया और हम उन्हें समय की जरूरत के बारे में समझा पाए।”
राजू ने कहा कि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए और कर्मचारी 16,700 करोड़ रुपये जमा करने में सफल रहे, जिसे ‘कासा’ और सावधि जमा के बीच बराबर बांटा गया।
उन्होंने कहा कि इससे ऋण जमा अनुपात को दिसंबर के 76 प्रतिशत के स्तर से घटाकर मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत करने में मदद मिली।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.