scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के संबंध में मदद देने के लिए अभियान शुरू

पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के संबंध में मदद देने के लिए अभियान शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर भाषा) दूरसंचार विभाग की पेंशन प्रबंधन शाखा सीजीसीए ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के संबंध में मदद देने के लिए एक महीने का अभियान शुरू किया है।

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर साल सत्यापन के लिए कार्यालय आने के बजाय ऑनलाइन सत्यापन करने में मदद करता है।

संचार लेखा महानियंत्रक वंदना गुप्ता ने कहा, ‘‘नवंबर, 2025 में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 के तहत सीजीसीए का हमारा कार्यालय अपने सीसीए (संचार लेखा नियंत्रक) कार्यालयों के माध्यम से 171 शहरों में 320 समर्पित शिविर आयोजित करेगा।’’

उन्होंने बताया कि शिविरों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है। इस अभियान से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि पेंशनभोगियों को व्यापक सहायता मिले और 100 प्रतिशत डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा किया जाए।

यह अभियान पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक पहल है और इसमें संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए), रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए), 19 पेंशन वितरण बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी), पेंशनभोगी कल्याण संघ (पीडब्ल्यूए), यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सहयोग शामिल है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments