नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बृहस्पतिवार को शीर्ष सरकारी लेखा परीक्षक की भूमिका तथा जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन की दूसरी प्रतियोगिता की घोषणा की।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगातार दूसरे वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का मकसद देश के युवाओं को एक संस्था के रूप में कैग की कार्यप्रणाली, उसके संवैधानिक जनादेश, सार्वजनिक जवाबदेही और सुशासन को बढ़ावा देने में उसकी प्रमुख भूमिका व जिम्मेदारियों से अवगत कराना है।
कैग ने कहा, ‘‘ इस वर्ष प्रतिभागियों को ‘भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का जश्न और भारत के कैग की भूमिका’ विषय पर निबंध लिखना है। प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेजी दोनों भाषा में निबंध लिख सकते हैं।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिभागी 21 जुलाई 2023 से अपने निबंध दे सकते हैं। निंबध जमा करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2023 है। कोई भी छात्र जो भारतीय नागरिक है और जिसकी आयु 20 जुलाई 2023 तक 25 वर्ष से कम है, वे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.