scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशअर्थजगतमंत्रिमंडल ने एनएच-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को 4-लेन राजमार्ग में चौड़ा करने को दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने एनएच-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को 4-लेन राजमार्ग में चौड़ा करने को दी मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) मंत्रिमंडल ने बुधवार को असम में राष्ट्रीय राजमार्ग 715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मंजूरी दे दी। इसकी कुल पूंजीगत लागत 6,957 करोड़ रुपये होगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) प्रारूप में विकसित की जाएगी। इसकी कुल लंबाई 85.675 किलोमीटर और कुल पूंजीगत लागत 6,957 करोड़ रुपये होगी।

परियोजना में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) खंड पर प्रस्तावित वन्यजीव-अनुकूल उपायों का कार्यान्वयन भी शामिल है।

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-715 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-37) का मौजूदा कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड दो ‘लेन’ का है जो घनी आबादी वाले जाखलाबंधा (नागांव) और बोकाखाट (गोलाघाट) कस्बों से होकर गुजरता है।

मौजूदा राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा या तो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर या उद्यान की दक्षिणी सीमा के साथ-साथ गुजरता है जिसमें मार्गाधिकार (आरओडब्ल्यू) 16-32 मीटर तक सीमित है जो काफी खराब ज्यामितीयता के कारण और भी अधिक कठिन हो गया है।

बयान में कहा गया कि मानसून के दौरान, पार्क के अंदर का इलाका जलमग्न हो जाता है जिससे वन्यजीव मौजूदा राजमार्ग को पार करके पार्क से कार्बी-आंगलोंग पहाड़ियों की ओर चले जाते हैं।

राजमार्ग पर चौबीसों घंटे भारी यातायात के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और कई बार जंगली जानवरों की भी मौत हो जाती है।

परियोजना संरेखण दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-127, एनएच-129) और एक राज्य राजमार्ग (एसएच-35) के साथ एकीकृत है जो समूचे असम में प्रमुख आर्थिक, सामाजिक एवं लॉजिस्टिक्स बिंदुओं (नोड) को निर्बाध संपर्क प्रदान करता है।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments