नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और मंगोलिया के वित्तीय नियामक आयोग (एफआरसी) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी।
सेबी की तरह एफआरसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन के बहुपक्षीय एमओयू (आईओएससीओ एमएमओयू) का सह-हस्ताक्षरकर्ता है। हालांकि, इस समझौते के तहत तकनीकी सहायता का प्रावधान नहीं है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रस्तावित द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन, प्रतिभूति कानूनों के प्रभावी प्रवर्तन के लिए सूचना साझाकरण ढांचे को मजबूत करने में योगदान देने के अलावा एक तकनीकी सहायता कार्यक्रम के निर्माण में भी सहायता करेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.