scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-काटपाडी रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-काटपाडी रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की समिति ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 104 किलोमीटर लंबे तिरुपति-पाकला-काटपाडी एकल रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दी है।

सरकार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसकी कुल लागत लगभग 1,332 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया कि बढ़ी हुई लाइन क्षमता से गतिशीलता में सुधार होगा, जिससे भारतीय रेलवे की दक्षता बढ़ेगी।

सरकार के अनुसार, इस प्रस्ताव से परिचालन आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी।

सरकार की ओर से बयान में कहा गया, ‘‘यह परियोजना बहु-मॉडल संपर्क के लिए प्रधानमंत्री-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत लाई गई है, जो यात्रियों, माल और सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध संपर्क देगी।’’

इसमें कहा गया कि दो राज्यों – आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तीन जिलों को शामिल करने वाली यह परियोजना भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 113 किलोमीटर तक बढ़ाएगी।

सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के लिए इसके महत्व के बारे में कहा कि तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर से संपर्क के साथ ही परियोजना श्री कालहस्ती शिव मंदिर, कनिपकम विनायक मंदिर, चंद्रगिरी किला आदि को भी रेल मार्ग से अच्छी तरह जोड़ती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments