scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन को 23 मार्च तक जारी रखने की मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन को 23 मार्च तक जारी रखने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को मार्च 2023 तक जारी रखने की मंजूरी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार एआईएम के लक्ष्यों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) के साथ ही 101 अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) स्थापित करना और अटल न्यू इंडिया चैलेंज के माध्यम से 200 स्टार्टअप का समर्थन करना शामिल है।

बयान में कहा गया कि स्थापना और लाभार्थियों को मदद देने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किया जाएगा।

एआईएम का मकसद स्कूल, विश्वविद्यालय, शोध संस्थानों, एमएसएमई और उद्योग स्तर पर हस्तक्षेप के जरिए देश भर में नवाचार और उद्यमिता का माहौल बनाना और उसे बढ़ावा देना है।

एआईएम ने बुनियादी ढांचे के विकास और संस्था निर्माण, दोनों पर ध्यान केंद्रित किया है।

बयान में कहा गया कि एआईएम समर्थित स्टार्टअप ने सरकारी और निजी इक्विटी निवेशकों से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं और कई हजार नौकरियां पैदा की हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments